पटवारी परीक्षा में गड़बड़ी पर बिफरी एनएसयूआई
विरोध में किया हल्ला बोल, दो घंटे तक चला प्रदर्शन

0

कटनी. प्रदेश में हाल ही में हुई पटवारी परीक्षा में गड़बड़ी सामने आने पर पढ़े-लिखे बेरोजगारों व युवाओं में आक्रोश पनपा है। गड़बड़ी को लेकर कांग्रेस सड़कों पर उतर आई है। एनएसयूआई ने कई बेरोजगार युवाओं के साथ कचहरी चौक में उग्र आंदोलन किया। दो घंटे से अधिक समय तक चले प्रदर्शन में पुलिस को वॉटर केनन व हल्का बल प्रयोग करना पड़ा, तब जाकर प्रदर्शनकारी माने।

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देश पर युवा कांग्रेस अध्यक्ष अंशू मिश्रा की उपस्थिति में प्रदर्शन किया गया। पटवारी परीक्षा में घोटाले का आरोप लगाते हुए एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष शुभम मिश्रा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं एवं पीड़ित छात्रों के साथ एसडीएम कार्यालय का घेराव किया। कचहरी चौक में उग्र प्रदर्शन करते हुए शिवराज सिंह सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन के चलते कचहरी चौक पुलिस छावनी में तब्दील हो गया था।

पुलिस को करना पड़ा लाठी चार्ज

प्रदर्शनकारी एसडीएम कार्यालय का घेराव करने के लिए मुख्य गेट के पास लगाई गई बेरीकेडिंग को पार करने का प्रयास कर रहे थे, जब पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो नहीं रुके। आक्रोशित कार्यकर्ताओं द्वारा बेरीकेड्स को तोड़कर अंदर घुसने का प्रयास करने पर पुलिस ने वॉटर चार्ज कराया। नगर निगम के कर्मचारियों ने तीन मशीनों से लगाकर वॉटर चार्ज किया। जैसे ही मशीनों का पानी खत्म हो जा रहा था वैसे ही प्रदर्शनकारी फिर अंदर जाने का प्रयास करने लगे। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए लाठी चार्ज भी कर दिया।
शहर अध्यक्ष विक्रम खंपरिया ने भाजपा के इशारे पर हुए लाठीचार्ज पर प्रशासन को आड़े हाथ लेते हुए कहा की यह तानाशाही रवैया अंग्रेजों के दौर जैसा है। मप्र की जनता अब बदलाव चाहती है। पटवारी परीक्षा घोटाले में मुख्यमंत्री को इस्तीफा देना चाहिए। पूर्व युवा कांग्रेस अध्यक्ष मनु दीक्षित ने बताया कि पटवारी परीक्षाएं रद्द होनी चाहिए, छात्रों की परीक्षा जिला मुख्यालय पर दोबारा आयोजित होनी चाहिए। इस दौरान राकेश जैन, कार्यवाहक अध्यक्ष राजा जगवानी, मौसूफ अहमद, अजय खटीक, राहुल पटेरिया, मनोज गुप्ता, रौनक़ खंडेलवाल, शशांक गुप्ता, नानू प्यासी, माया चौधरी, सुमन रजक, सौम्या रांधेलिया विकास दुबे सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता व एनएसयूआई के सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *