NSUI चौरई ने फुका कुलपति का पुतला शौपा ज्ञापन

0

आज कला एबं वाणिज्य महाविद्यालय में छात्रों की विभिन्न मांगों को लेकर कुलपति का पुतला फूंका एवं ज्ञापन सौंपा गया ब्लॉक NSUI अध्यक्ष भगत रघुवंशी ने बतया की छात्रों की माँग हैं की B.A प्रथम बर्ष के रिजल्ट को पुनः जांच कर फिर से जारी किया जाए पिछले 3 वर्षों से छात्रों को छात्रवृत्ति नहीं मिली उसे जल्द से जल्द से जल्द आ जाए एवं छात्र संघ चुनाव कराया जाए यदि यह मांग हमारी जल्द पूरी नहीं होती है तो एनएसयूआई फिर से आंदोलन करेगी विधानसभा NSUI अध्यक्ष परसराम सिंह ठाकुर ने अपर कलेक्टर महोदया जी के सामने ज्ञापन में लिखी गई मांगे विस्तारपूर्वक पढ़ा कहा कि लगातार सरकार छात्रों के हितो मै काम करने मै असमर्थ है महाविद्यालय में किसान एवं मध्यम वर्गीय परिवार के बच्चे पढ़ते हैं फीस देने में असमर्थ हैं हमारा आपके माध्यम से निबेदन है की छात्रों की जल्द छात्रवृत्ति उनके खाते में डाली जाए ज्ञापन कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य ऋषि पटेल जी जनपद सदस्य गुरु राज जी जनपद सदस्य अरविंद दहिया जी , अनमोल रघुवंशी जी, सांसद प्रतिनिधि कपिल वर्मा जी सांसद प्रतिनिधि सुबोध पटेल जी, नगर अध्यक्ष NSUI प्रवीन पटेल जी, विधायक प्रतिनिधि आनंद पटेल जी, युवा नेता सचिन वर्मा जी, योगेश पटेल जी,रंजीत रघुवंशी जी कॉलेज अध्यक्ष लखन सोनी, कॉलेज अध्यक्ष चांद अनुराग जाम्होंरे, आयुष दहिया, सुजल पटेल जी

रिपोर्टर वीरेंद्र ठाकुर

https://youtu.be/90Lw3NhmCHQ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed