कुख्यात बदमाश मुनव्वर पुलिस हिरासत में, जिलाबदर गुंडों की धरपकड़ से अपराधी हुए भूमिगत

0

देवास-



कुख्यात बदमाश मुनव्वर पुलिस हिरासत में, जिलाबदर गुंडों की धरपकड़ से अपराधी हुए भूमिगत


कन्नोद। जिला पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय के निर्देश पर एडिशनल एसपी आकाश भूरिया ने एसडीओपी श्रीमती ज्योति उमठ को अधिनस्थ थाना प्रभारीयों को निर्देशित किया गया जिसपर कन्नौद थाना प्रभारी तहजीब काजी ने अपने मुखबिर को सक्रिय कर जानकारी जुटाई और शहर के कुख्यात बदमाशो की कुंडली खंगाली, जिसमें मुनव्वर की हलचल क्षेत्र में मिली जिसपर उसकी घेराबंदी की गई जो अपने घर मेवाती मोहल्ले से सतवास आता जाता है। और संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त है। इस पर श्री काजी ने पुलिस का जाल बिछाया और आरोपी मुनव्वर को सतवास रोड़ से धर दमोचा उसके पास से खटकेदार चाकू पीसी लालमिर्च के साथ पल्सर बाइक पर भागते पकड़ा गया। उस पर धारा 34 (2) आवकारी अधिकारी, 25 आर्म्स एक्ट 14,15 म प्र राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 अंतरगत कार्यवाही की गई। आरोपी की गिरफ्तारी में उनि राहुल रावत, आर 787 बालकृष्ण छापे आर 627 रजत चौहान, थाना सतबास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *