राज्य सहकारी समितियों के प्रबंध कमेटी के सदस्य हेतु निर्वाचन के लिए नामांकन

मुख्य निर्वाचन आयुक्त उत्तर प्रदेश राज्य सहकारी समिति निर्वाचन आयोग लखनऊ के आदेश से निर्वाचन योग्य समस्त प्रकार की प्रारम्भिक सहकारी समितियों के प्रबंध कमेटी के निर्वाचन के लिए ब्लाॅक सभागार में नाम निर्देशन पत्र भरे गये ।
आज दिनाँक 14-03-23 को ब्लॉक सभागार चरखारी में 9 राज्य सहकारी समितियों के प्रबंध कमेटी के सदस्यों के पद हेतु नाम निर्देशन प्रपत्र भरने की आखिरी तारीख पर कुल 93 नाम निर्देशन प्रपत्र प्राप्त हुए ।
जब कि धनुषधारी सहकारी समिति के लिए 17 ,गोरखा सहकारी समिति के लिए 13 ,बमरारा सहकारी समिति के लिए 08 ,रिवई सहकारी समिति के लिए 10 , खरेला सहकारी समिति के लिए 13 ,ऐचानां सहकारी समिति के लिए 11 ,सूपा सहकारी समिति के लिए 14 और बम्होरी सहकारी समिति में सबसे कम कुल 07 नामांकन पत्र दाखिल किए गये है । बतादें कि राज्य सहकारी समिति निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 15 मार्च को नाम निर्देशन प्रपत्रो की जाॅच सुबह 10:00 बजे से अपराह्न 3:00 बजे तक 3:00बजे से शाम 5:00तक वैध नाम निर्देशन का प्रर्दशन व 16मार्च को नाम निर्देशन प्रपत्र वापस सुबह 10:00बजेसे अपराह्न 1:00बजे तक लिए जा सकेगे तत्पश्चात अपराह्न 1:00 से 4:00 बजे तक चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे संभव हुआ तो 18 मार्च को सुबह 10:00 बजे से 4:00 बजे तक मतदान कराया जाएगा मतदान समाप्त होने के बाद मतगणना कराते हुए उसी दिन चुनाव परिणाम की घोषणा कर दी जाएगी । बताते चले कि 19 मार्च को सहकारी समितियों के सभापति और उपसभापति का चुनाव भी कराया जाएगा ।।
विजुअल वीडियों संख्या 03