पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर NMOPS ने सौंपा ज्ञापन!!
न्यू मूवमेंट फार ओल्ड पेंशन संघ द्वारा आज गांधी आश्रम छतरपुर से रैली निकालकर कलेक्टर कार्यालय छतरपुर पहुंचकर अपनी मांगों का ज्ञापन कलेक्टर छतरपुर को सौंपा संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष पवन कुमार द्विवेदी ने बताया कि प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर आज पूरे प्रदेश में आक्रोश रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया है और इसमें सभी कार्यरत शिक्षकों ने एक स्वर से ओल्ड पेंशन बहाली की मांग की है उन्होंने बताया कि यदि मप्र शासन शीघ्र ही ओल्ड पेंशन लागू नहीं करती तो आने वाले विधानसभा चुनावों में न्यू मूवमेंट फार ओल्ड पेंशन संघ भाजपा सरकार का खुलकर विरोध करेगा कुल मिलाकर भाजपा सरकार पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर क्या निर्णय लेता है यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा हम आपको बता दें कि इस आक्रोश रैली में बड़ी संख्या में शिक्षक मौजूद रहे।।
ब्यूरो प्रमुख मुकेश गौतम