नाजपा सरकार ने गरीब परिवार के बच्चों आगे बढ़ने का अवसर दिया : विधायक श सुविधा ओंकारा में 11 कंप्यूटर की क्लास का भी लोकार्पण कि आर्थियों को साइकिल वितरित करते विधायक शर्मा गांव-गांव तक सड़कें हो गई है। विधायक शर्मा ने कहा मप्र शासन
नाजपा सरकार ने गरीब परिवार के बच्चों आगे बढ़ने का अवसर दिया : विधायक श
सुविधा ओंकारा में 11 कंप्यूटर की क्लास का भी लोकार्पण कि
आर्थियों को साइकिल वितरित करते विधायक शर्मा
गांव-गांव तक सड़कें हो गई है। विधायक शर्मा ने कहा मप्र शासन
उमावि ओंकारा में साइकिल वितरण र्यक्रम हुआ। मुख्य अतिथि विधायक शीष शर्मा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष श जोशी, जिपं सदस्य प्रतिनिधि काकड़िया, जनपद सदस्य मुकेश के, सांसद प्रतिनिधि महेश परमार स्कूल की बहन भावना, वंदना एवं णा के द्वारा मां सरस्वती की वंदना नुत की गई।
जपं सदस्य काकोडिया ने कहा 15 न पूर्व ओंकारा, ककड़दी, निवारदी, रानी जैसे क्षेत्र के गाँवो में बारिश के य जाने के लिए कोई साधन नहीं वर्तमान सरकार की बदौलत से
शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए अनेक प्रकार की योजनाओं के माध्यम से छात्र छात्राओं का विकास करने में लगी हुई है।
इसके अलावा छात्रवृत्ति, साइकिल लैपटॉप, स्कूटी वितरण, मेधावी संघव ने माना। छात्रवृत्ति इन सभी योजनाओं के माध्यम से निर्धन परिवार के बच्चों को आगे बढ़ने का अवसर दिया है।
आशीष शर्मा ने कहा कि इसके कारण ही मप्र की तस्वीर बदली है। ओंकारा में विद्यार्थियों के लिए 11 कंप्यूटर की क्लास का भी लोकार्पण किया गया। उपस्थित थे।
विधायक ने सभी बच्चों को आगे के बहुत से उदाहरण सिखाएं आने वाले वर्ष में ओंकारा में अ जनजाति का छात्रावास एवं स्व बाउंड्रीवॉल करने की घोषणा की विद्यार्थियों को साइकिल विति गई। आभार संस्था प्रभारी हरें
कार्यक्रम में विनोद विश्वकर्मा, सिंह पटेल, तेजसिंह सैंधव, रवि सँघव, भूपेंद्रसिंह सेंधव, सत्य पालीवाल, दिनेश दुबे ककड़दी तोमर, उदय सिंह परमार सहित ग्रामीण, शिक्षक एवं विद्याथ
