नीतीश-तेजस्वी डेढ़ घंटे साथ रहे, पर बात नहीं की

0

बिहार में सियासी संकट गहराता जा रहा है। शुक्रवार को 26 जनवरी के कार्यक्रम में CM नीतीश कुमार और डिप्टी CM तेजस्वी यादव डेढ़ घंटे साथ रहे, लेकिन दोनों ने आपस में बात नहीं की। इससे पहले गुरुवार को कैबिनेट मीटिंग में भी दोनों नेताओं की तल्खी नजर आई थी।

दरअसल राजनीति में परिवारवाद पर नीतीश के बयान के बाद से ही RJD और JDU गठबंधन में बिखराव के कयास लगाए जा रहे हैं। नीतीश दोपहर साढ़े तीन बजे राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से मिलेंगे। वे JDU-RJD-कांग्रेस गठबंधन पर कोई फैसला ले सकते हैं।

इधर बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने नीतीश के भाजपा के साथ आने के सवाल पर कहा कि राजनीति में किसी के लिए दरवाजे परमानेंट बंद नहीं होते। अगर बंद होता है तो खुलता भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *