उमरिया पान में धूमधाम से मनाई गई निषादराज जयंती

0

निषादराज जयंती बड़े हर्ष उल्लास के साथ बर्मन केवट माझी समाज के द्वारा मनाई गई। आकर्षण का केंद्र झांकी रही जिसमें नाव में सवार श्री राम सीता लक्ष्मण और नाव केवट चला रहे थे पीछे रथ में निषादराज सवार थे आपको बता दें कि निषादराज निषादों के राजा का उपनाम है। वे ऋंगवेरपुर (वर्तमान-प्रयागराज) के महाराजा थे, उनका नाम महाराज गुहराज निषादराज था। वे निषाद समाज के थे और उन्होंने ही वनवासकाल में राम, सीता तथा लक्ष्मण को अपने सेवकों केवट के द्वारा गंगा पार करवाया था। जिसमें बड़ी संख्या में बर्मन माझी केवट समाज के लोगों की उपस्थिति रही।

उमरिया पान कटनी
रिपोर्टर गजराज सिंह ठाकुर

https://youtu.be/PmvHGe3ZVqA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *