खजुराहो में नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का होगा बुधवार को भव्य होगा आगाज

छतरपुर जिले पर्यटन नगरी खजुराहो के मेला ग्राउंड में 10 मई को सायं 5:00 बजे से नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का होगा भव्य आगाज, जिसके लिए तैयारियां पूर्ण कर ली गई है तथा मैंदान को आकर्षक लुक प्रदान करते हुए चारों तरफ से सजाया और संवारा गया है ।
नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजक भाजपा जिला महामंत्री अरविंद पटेरिया ने बताया कि यह आयोजन राजनगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने बाली सभी टीमें भाग लेगी जिसमें अभी तक लगभग 200 टीमों की एंट्री हो चुकी है दूधिया रोशनी में होने वाले इस क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए खजुराहो सहित संपूर्ण विधानसभा क्षेत्र के लोगों में उत्सुकता देखी जा रही है, टूर्नामेंट को आकर्षक बनाने के लिए क्रिकेट प्रेमियों की मांग को देखते हुए आपने बताया कि टूर्नामेंट के दौरान या फाइनल में कोई बड़ा सेलिब्रिटीज भी यहां आकर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाएंगे ।
भाजपा जिला महामंत्री अरविंद पटेरिया ने कहा कि विजेता टीम को ₹51000 उपविजेता को 31000 तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को ₹21000 व चौथे स्थान पर रहने वाली टीम को 11,000 नगद राशि पुरस्कार मे दिए जाएंगे जबकि मैन ऑफ द सीरीज खिलाड़ी को मोटरसाइकिल सहित कई आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए जाना है, टूर्नामेंट में भाग लेने वाली टीमों से किसी भी तरह का कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा है ।