हत्या की घटना का निघासन पुलिस ने किया खुलासा

0

निघासन थाना क्षेत्र के ग्राम चिड़ीमारनपुरवा निवासी श्रीप्रकाश पुत्र बनवारी भार्गव की गला दबाकर व गला रेतकर हत्या कर शव को गाँव के पास ही गूलर के पेड़ से लटकाने की घटना के सम्बन्ध में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया था। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा ने घटना के जल्द खुलासे के लिए क्षेत्राधिकारी निघासन के नेतृत्व में चार पुलिस टीमों का गठन किया गया था। पुलिस टीमों द्वारा सुरागरसी,सर्विलांस सेल व ह्युमन इंटेलिजेन्स की मदद से मृतक के भाई बंशी भार्गव, आरती, विक्रम व रिंकू को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों से कड़ाई व से पूंछताछ की गयी तो बंशी भार्गव द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया गया कि उसके मृतक भाई व अन्य दो भाईयों ने मिलकर ढाई बीघा जमीन को अपने नाम से खरीदा था जिस बात को लेकर उनमें काफी तनाव हो गया था। अभियुक्त बंशी (मृतक का बड़ा भाई) अन्दर ही अन्दर कुण्ठित था और रजिस्ट्री की जमीन में अपना हिस्सा न पाकर सम्पूर्ण जमीन को स्वयं को व अपने परिवार को दिलाने की नीयत से योजना बनाकर अपने दोनों लड़कों विक्रम व रिंकू तथा पत्नी आरती देवी के साथ मिलकर घटना को पूर्व नियोजित योजना के अनुसार अंजाम देने के लिए सोते हुए अपने भाई श्रीप्रकाश उपरोक्त को उसके बिस्तर पर ही सभी ने मिलकर मुंह दबाकर गले को काटा व साक्ष्य को छुपाने के लिए मृतक के कपड़े बदलकर हत्या का रूप देने व किसी अन्य को फंसाने की नियत से गांव के पास ही गूलर के पेड़ पर शव को रस्सी से लटका दिया था। घटना में प्रयुक्त एक चाकू जो पुलिस द्वारा पहले ही घटना स्थल से बरामद कर लिया गया था। साथ ही घटना कारित करने के दौरान मृतक श्रीप्रकाश के बिस्तर व मच्छरदानी को भी पुलिस द्वारा कब्जे में लिया गया है। जिस पर खून के धब्बे पाये गये हैं। वही पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा ने घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीमों के उत्साहवर्धन के लिए बीस हजार रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है।

लखीमपुर खीरी

शाहिद खान

https://youtu.be/w8CMZP2tAVM

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed