नगर निगम दक्षिण के साथ मिलकर एनआईएफडी के स्टूडेंट निखार रहे हैं शहर की दीवारें

नगर निगम दक्षिण के साथ मिलकर एनआईएफडी के स्टूडेंट निखार रहे हैं शहर की दीवारें
जोधपुर, 16 जनवरी।
आगामी जी-20 सम्मेलन को देखते हुए नगर निगम दक्षिण के साथ मिलकर एनआईएफडी के छात्र शहर की दीवारों को निखार रखे हैं। आयुक्त दक्षिण अरुण कुमार पुरोहित ने बताया कि जी-20 सम्मेलन के मद्देनजर जहां एक और नगर निगम दक्षिण की ओर से विशेष सफाई अभियान चलाया गया जिसके तहत वार्ड में और मुख्य सड़कों पर सफाई की जा रही है, वहीं दूसरी ओर शहर के सौंदर्य को निखारने के लिए शहर की दीवारों को आकर्षक मांडनों व पेंटिंग्स से सजाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नगर निगम दक्षिण और एनआईएफडी संयुक्त रूप से शहर की दीवारों को निखारने का काम कर रही है। नगर निगम दक्षिण ने एनआईएफडी के विद्यार्थियों को इसके लिए प्रेरित किया और आवश्यक सामग्री भी उपलब्ध कराई, इसके बाद एनआईएफडी के विद्यार्थी ने पहले चरण में केएन कॉलेज की दीवारों पर पेंटिंग्स की शुरुआत की है और दीवारों पर आकर्षक मांडने और चित्रकारी की जा रही है जो हर किसी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रही है। उन्होंने बताया कि नगर निगम दक्षिण विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ मिलकर शहर के अन्य दीवारों पर भी इसी तरह पेंटिंग्स करवाएगा ताकि विभिन्न देशों से आने वाले प्रतिनिधि जोधपुर शहर से बेहतरीन यादें लेकर लौटे।
