एनजीटी के जजों ने ली एनवायरमेंट को लेकर जिला प्रसासन की बैठक
जनपद मुजफ्फरनगर में आज एक पर्सनल कार्यक्रम में आये एनजीटी के एक्सपर्ट माननीय न्यायाधीश डॉक्टर अफरोज अहमद व एनजीटी के सदस्य माननीय न्यायाधीश अरुण त्यागी ने आज विकास भवन में एनवोरमेन्ट को लेकर एक बैठक ली बैठक में डीएम अरविंद मल्लपा बंगारी एसएससी संजीव सुमन सहित प्रदूषण अधिकारी अंकित कुमार व संबंधित अधिकारी मौजूद रहे वहीं बैठक में माननीय जजो द्वारा एनवायरमेंट पर चिंता जताते हुए बैठक ली और अधिकारियों से एनवायरमेंट पर बचाव में किये जा रहे कार्यो को लेकर सवाल जवाब किये जिसमें डीएम ने जनपद में कराई जा रही है एनवायरमेंट को बचाने के लिए किए जा रहे कार्यो की पूरी जानकारी दी गई। वही काली नदी मोतीझील व शुक्र तीर्थ में गंगा की जल धारा 5000 साल पुराना तालाब व अन्य जंगल और जमीन के बचाने के लिये सरकार व प्रसासन द्वारा किये जा रहे कार्यो की जानकारी दी जजों ने जिला प्रसासन को दिशा निर्देश दिए वही जनपद में सेकड़ो की तादाद में तालाब मौजूद है जिनको बचाने व सरंक्षित करने का कार्य जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है इसको लेकर जजों द्वारा दिशा निर्देश दिए गए वहीं अधिकारियों ने बताया कि जनपद में जितने भी जल संरक्षण व एनवायरनमेंट को लेकर जो जो भी योजनाएं है धरातल पर पूरी की जा रही है और अनियमितता मिलने पर कार्रवाई भी की जा रही है वई आज माननीय जजो द्वारा जिला प्रशासन की जमकर तारीफ की गई ओर बताया कि हम जिला प्रशासन द्वारा जो भी कार्य एनवायरमेंट को बचाने के लिए किया जा रहे हैं उनसे संतुष्ट हैं और जिला प्रशासन ने अपनी पूरी समुचित व्यवस्था एनवायरमेंट को बचाने के लिये की हुई है माननीय जजो ने बताया कि शार्ट नोटिस पर जिला प्रशासन इस बैठक में अपनी तैयारी के साथ आया था और जो जो भी हमने जानकारी मांगी है वह हमे दी गई है हम इससे संतुष्ट है कि मुजफ्फरनगर जैसा एक बड़ा जनपद जो बड़ा धार्मिक महत्व रखता है मैं एनवायरनमेंट को बचाने के लिये जिला प्रशासन कई बड़ी योजनाएं चला रहा है
पवन अग्रवाल
सवांददाता
मुजफ्फरनगर