पूजा अर्चना के साथ नव निर्मित मानसरोवर भवन का हुआ लोकार्पण

0

श्री राधारानी सेवा समिति द्वारा राधारानी मानसरोवर खादर मांट में नव निर्मित श्री मानसरोवर भवन का लोकार्पण पूजा अर्चना के साथ किया गया इस दौरान श्री रामचरित मानस का पाठ के बाद श्रीजी को पोषक एबं श्रंगार अर्पण कर छप्पन भोग फूल बंगले का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में भजन गायन श्रीहित रामप्रकाश भारद्वाज द्वारा संगीतमय भजन संगीत का आयोजन किया गया। आशीर्वचन वंशीवट महामंडलेश्वर जयराम दास जी महाराज द्वारा दिया गया। कार्यक्रम के दौरान समिति द्वारा सहयोग प्रदान करने बाले लोगो को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम का समापन प्रसाद वितरण के साथ हुआ। इस दौरान पवन गोयल एड मुकेश अग्रवाल अशोक अग्रवाल सोनू ठाकुर भूपेश अग्रवाल रवि वर्मा विक्की गुप्ता गौरब अग्रवाल सागर शर्मा प्रभात अग्रवाल कैलाश अग्रवाल रामचरन कुशवाह मोहित अग्रवाल प्रमोद गोयल रामस्वरूप कुशवाह आदि मौजूद रहे।

रिपोर्टर इखलाक कुरैशी राया

https://youtu.be/8sMlVHl2ISE

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *