NEW DELHI बिहार वोटर वेरिफिकेशन, संसद में प्रदर्शन

NEW DELHI
NEW DELHI बिहार वोटर वेरिफिकेशन, संसद में प्रदर्शन
विपक्षी सांसदों ने वेल में काले कपड़े लहराए; स्पीकर बोले- सड़क का व्यवहार सदन में न करें

संसद के मानसून सत्र के तीसरे दिन बुधवार को बिहार वोटर वेरिफिकेशन मुद्दे पर हंगामा हुआ। विपक्षी सांसद नारेबाजी करते हुए वेल में चले आए। उन्होंने काले कपड़े लहराए। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने उन्हें शांत रहने की अपील की।
स्पीकर ने विपक्षी सांसदों को नारेबाजी से मना किया और कहा- आप सड़क का व्यवहार संसद में न करें। देश के नागरिक आपको देख रहे हैं। लोकसभा की कार्यवाही 20 मिनट तक चली, पहले दोपहर 12 बजे, फिर 2 बजे तक स्थगित कर दी गई।
बिहार में मतदाता सूचियों के स्पेशल इंटेसिव रिविजन (SIR) मुद्दे पर संसद के मकर द्वार पर भी विपक्ष ने प्रदर्शन किया। लगातार दूसरे दिन प्रदर्शन में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी शामिल हुए।
उनके साथ प्रियंका गांधी, अखिलेश यादव भी नजर आए। राहुल, अखिलेश ने गले में काली पट्टी डालकर विरोध में हिस्सा लिया। AAP सांसद संजय सिंह ने राज्यसभा में SIR के ‘संवैधानिक और चुनावी निहितार्थों’ पर चर्चा के लिए प्रस्ताव का नोटिस दिया है। इस पर आज चर्चा हो सकती है
MCB || कांग्रेस कमेटी द्वारा अपना विरोध प्रदर्शन करते हुये सडक जाम

https://www.instagram.com/indiachanakyanews/reel/DMZ24MqPIz_/