न बिजली पोल लगे, न बिजली सप्लाई लाइन फैली, मीटर थमा दिये घर घर

0

हटा दमोह
आज हम सब भारतवासी चन्द्रमा पर चन्द्रयान भेजकर खुशी से फूले नहीं समा रहा है, वहीं हटा अनुविभाग के आदिवासी बाहुल्य के चार गांव आज भी बिजली के लिए टकटकी लगाये हुए है, जगह जगह विकास पर्व यात्रा निकाली गई लेकिन इन गांवों को इस तरह विकास से दर किनारे रखा गया, जैसे ये गांव राष्ट की मुख्यधारा से पृथक हो, यहां शासन प्रशासन के प्रतिनिधि भी केवल समय पास करके अपनी औपचारिकता पूरी करने में लगे हुए है, यही कारण है कि हटा जैसे अनुविभाग में अजब गजब घटना क्रम देखने को मिलता है, लोगों ने तो अब यह कहने से भी नहीं चूकते कि यहां घटनाएं घटित नहीं वरन प्रस्फूटित होती है,
हटा तहसील के सूरजपूरा, डोंगरपुरा, मनकपुरा, कुंवरपुरा गांव में आज दिनांक तक बिजली सप्लाई लाइन नहीं पहुंची है, यहां के लोग ४० वर्षो से गांव को बिजली से जोडने की मांग हर स्त र पर करते आ रहे है, बिजली विभाग ने भी इन गांववासियों से गजब मजाक किया है, गांव में न तो बिजली के पोल लगाये गये, न ही बिजली सप्लाई लाइन तार बिछाये गये है, वही बिजली विभाग के कर्मचारी अधिकारियों ने गांववासियों को दिलासा दिलाने के लिए परिवार के मुखिया के आधार कार्डो को संग्रह जरूर कर लिया और कहा कि जल्द की आपके घर बिजली लगा दी जायेगी, इतना ही नहीं इन परिवारों के लिए बिजली के मीटर भी थमा दिये गये,
कुशाल, केशु, नरेश भील ने बताया कि न पोल, न तार, न कनेक्शन सिर्फ बिजली मीटर क्यों दिये अभी तक समझ में नहीं आ रहा है, एक बार तो बिजली के बिल भी आ गये थे, जब गांव वालों ने कहा बिजली कहां है तो तत्काोल बिल वापिस ले लिये गये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *