लापरवाही : छप्पर के नीचे गुजार दिए 18 साल, आज भी नसीब नहीं हुआ आवास

प्रदेश सरकार की ओर से भले ही गरीबों का आवास दिए जाने का दावा किया जा रहा है, वहीं इमामगंज पूरे बंधन गांव निवासी सुनीता देवी अपने पति जगदीश व तीन बच्चों के साथ छत पाने के लिए 18 साल से आस लगाए बैठी है। सरकार की महत्वकांक्षी योजना का लाभ पाने के लिए महिला कई बार मुख्यमंत्री पोर्टल, समाधान दिवस सहित तहसील व ब्लॉक अधिकारियों को शिकायती पत्र देकर आवास दिलाने की गुहार लगा चुकी है।
महिला का कहना है कि जिस पर जांच आख्या रिपोर्ट में ब्लॉक कर्मियों की ओर से बताया गया कि परिवार आवास के पात्र है लेकिन आवास की सूची चली गई है। दूसरी सूची में परिवार का नाम अंकित कर लिया जाएगा। आवास के पात्र होने के बावजूद भी कर्मियों द्वारा महिला का नाम पात्रता सूची अंकित नहीं किया गया। ग्राम्य विकास अधिकारी शिवांगी सिंह ने बताया की सुनीता देवी के घर जाकर जांच करके बहुत जल्द पात्रता सूची में नाम अंकित करा कर उन्हें आवास दिलाया जाएगा।