#rajgadh #बी ,आर, सी, विभाग की लापरवाही

आप को बता दे की शिक्षा विभाग द्वारा गरीब व शासकीय स्कूल के बच्चो को घर से स्कूल तक के सफर के लिए शिक्षा विभाग द्वारा साईकिल वितरित की जाती है। इसी योजना के तहत नगर राजगढ़ के शासकीय माध्यमिक विद्यालय राजगढ़ के करीब डिसमेंटल बिल्डिंग में रखी सेकडो साईकिल सड़ रही है। जो हमारे द्वारा सूत्री के अनुसार जानकारी निकाली तो कुछ शिक्षको द्वारा बताया गया की यह साईकिल दो वर्ष से सड़ रही था कक्षा 6 टी के लिए आई थी जो किस कारण ज्यादा आई थी ,इस का पता नही पर ज्यादा आ जाने से यही पर रखी है। जिसका ताला भी जंग खा गया है। रखरखाव — क्या अधिकारी अपने निजी सामान को इस प्रकार रखना पसंद करेंगे। अपने सामान को तो कवर में ढक कर रखते है। शासकीय समान को ऐसे क्यों अगर शासकीय सम्पति को भी अपना समझते तो साईकिलो में जंग नहीं लगती। साईकिल ज्यादा कैसे और क्यों आईं — ये भी सोचने का विषय है की , साईकिल ज्यादा आने का मुख्य कारण क्या अगर निश्चित विधार्थी थे फिर ज्यादा साईकिल क्यों आई । ज्यादा आई तो अन्य शासकीय विद्यालय में वितरित क्यों नहीं की। या फिर त्वरित कोई अन्य उपाय क्यों नहीं देखा गया।
धार से समंदर सिह राजपूत की रिपो