सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कन्नौद परिसर में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम

0

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कन्नौद परिसर में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया

हमेशा सच के साथ

सिविल अस्पताल कन्नौद में प्रतिमाह तीसरे शनिवार को होगी मानसिक रोग ओपीडी

कन्नौद | सिविल अस्पताल कन्नौद में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रतिमाह तीसरे शनिवार को मानसिक रोगों के लिए ओपीडी रहेंगी। बीएमओ डॉ लोकेश मीणा ने बताया कि प्रतिमाह तीसरे शनिवार को जिला चिकित्सालय देवास के मनोचिकित्सक डॉ धर्मेंद्र प्रजापति द्वारा सिविल अस्पताल कन्नौद में सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक मानसिक रोगयो की ओपीडी देखेगे । प्रत्येक माह में एक बार मानसिक रोग की ओपीडी चालू होने से मानसिक रोगियों को देवास या इंदौर नहीं जाना पड़ेगा और मानसिक रोगियों का उपच कन्नौद में ही होगा जिले में पहली बार ज़िला

चिकित्सालय के अलावा विकास खंड स्तरीय अस्पताल में ये मानसिक रोग से संबंधित ओपीडी की सुविधा सिविल अस्पताल कन्नौद में प्रारंभ हो रही है । आज सिविल अस्पताल कन्नौद में ओपीडी के प्रारंभ होने पर सिविल अस्पताल कन्नौद के बीएमओ डॉ मीणा, डॉ राजकुमार, डॉ तरुणा सुखम नंदनी तथा अस्पताल स्टाफ द्वारा डॉ धर्मेंद्र प्रजापति का स्वागत किया गया साथ ही इस व्यवस्था के लिए प्रयास व सहयोगी संबंधित अधिकारियों के प्रति हृदय से आभार व्यक्त किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *