राष्ट्रीय लोकअदालत शनिवार को
राष्ट्रीय लोकअदालत शनिवार को
रिपोर्टर धीरेन्द्र भाटी
जोधपुर, राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली, राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर एवं माननीय न्यायाधिपति विजय बिश्नोई, अध्यक्ष, राजस्थान उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति, जोधपुर के निर्देशानुसार 11 फरवरी, शनिवार को राजस्थान उच्च न्यायालय, जोधपुर में वर्ष 2023 की प्रथम राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है।
इस राष्ट्रीय लोक अदालत में राजस्थान उच्च न्यायालय, जोधपुर के स्तर पर प्रकरणों को चिन्हित किया गया है।
राजस्थान उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति, जोधपुर के सचिव अजीज खान ने बताया कि इस राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन के लिए राजस्थान उच्च न्यायालय, जोधपुर के माननीय न्यायाधिपतिगणों की अध्यक्षता में 5 बैंचों का गठन किया गया है।
राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ कार्यक्रम शनिवार को प्रातः 10 बजे राजस्थान उच्च न्यायालय के कोर्ट संख्या 13 में होगा।
