राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने की सामाजिक न्याय, महिला बाल विकास सहित अन्य विभागों के प्रकरणों की सुनवाई
कटनी( 30 मई )- राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष श्री प्रियंक कानूनगो की उपस्थित में मंगलवार को कार्यालय कलेक्ट्रेट के नवीन सभाकक्ष में बाल अधिकारों के उल्लंधन से संबंधित प्रकरणों के निराकरण हेतु शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान कलेक्टर श्री अवि प्रसाद एवं पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन, अपर कलेक्टर रोमानुस टोप्पो, राज्य बाल आयोग की सदस्य मेघा पवार एवं ओंकार सिंह, महिला एवं बाल विकास से जिला कार्यक्रम अधिकारी नयन सिंह, सहित बाल कल्याण समिति कटनी के पदाधिकारियों की उपस्थिति रही। कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभाकक्ष भवन में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की खंडपीठ द्वारा बाल अधिकारों के उल्लघंन, स्वास्थ्य, जुवेनाइल जस्टिस, शिक्षा, पॉक्सो सहित विभिन्न विभागों के 183 लोगों का पंजीकरण किया गया और प्रकरणों की सुनवाई की गई।
कार्यक्रम के दौरान 5 अनाथ बच्चों को स्पांशरशिप योजना के तहत प्रत्येक बच्चे को 2 हजार रूपये प्रतिमाह के चैक प्रदान किये गए।
इस मौके पर राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष श्री कानूनगो ने शिविर में उपस्थित विभिन्न विभागीय अधिकारियों को समझाइश दी कि वे अपने-अपने विभागों से संबंधित बाल अधिकारों के नियमों एवं हितलाभों से बालक-बालिकाओं को लाभान्वित कराना सुनिश्चित कराएं जिससे उनका पोषण और पुर्नवास संभव हो सकें। उन्होंने कहा कि पीडि़त मानवता की सेवा करना मानव का परम धर्म है। वहीं केन्द्र एवं प्रदेश शासन की मंशा भी है कि शोषित एवं पीडि़त व्यक्तियों को लाभान्वित कराकर उन्हें मुख्य धारा में लाया जाए।
उन्होंने कहा कि हमारे देश में असहाय, निर्बल और पीडि़त जनों की सेवा करना उनकी मदद कर उन्हें आगे बढाने में सहयोग करने की पौराणिक परंपराएं रही है। जिन्हें आगे बढाने में सभी अधिकारी, कर्मचारी जनप्रतिनिधि, समाजसेवी एवं मीडिया के लोग आगे आएं जिससे इस परंपरा को जीवंतः प्रदान की जा सकें। इस मौके पर उन्होंने महिला बाल विकास के क्षेत्रीय अमलों से रूबरू होकर उन्हें ग्रामीण स्तर पर कार्य करने में होने वाली कठिनाईयों एवं योजनाओं को पर्णित करने के संबंध में जानकारी भी ली। उन्होंने शासन के विभिन्न विभागों के क्षेत्रीय अमले को अपने शासकीय दायित्वों के निर्वहन के साथ-साथ आम लोंगो को जागरूक करने तथा उन्हें विभागीय योजनाओं की जानकारी देकर उनका लाभ दिलाने में मानवीय मदद भी करने के निर्देश दिए।
शिविर में महिला बाल विकास अधिकारी वनश्री कुर्वेती, उपायुक्त पवन कुमार अहिरवार, जिला शिक्षा अधिकारी पी.पी. सिंह सहित अन्य विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी एवं काफी संख्या में हितग्राही एवं बालक-बालिकाएं उपस्थित थें।