श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर मे नर्मदाखंड महाआरती

0

*सुनहू भरत भावी प्रबल।*
*बिलख कहेउ मुनिनाथ।।*
*हानि, लाभ, जीवन, मरण।*
*यश, अपयश विधि हाथ।।*

प्रत्येक शनिवार रात्रि 7:45 बजे से

श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर मे नर्मदाखंड महाआरती समिति के तत्वाधान में रामभक्त हनुमान जी की महआरती पत्रकार सीताराम रजक के जन्मोत्सव के उपलक्ष में सौरभ श्रीवास्तव द्वारा पं दीपक तिवारी के आचार्यत्व में पूर्ण वैदिक मंत्रोच्चारण व विधि विधान के साथ पूजन अर्चन संपन्न किया गया इस अवसर पर उपस्थित श्रद्धालु जनों ने सामूहिक रूप से श्री राम स्तुति श्री हनुमान चालीसा श्री हनुमान जी की महाआरती का गायन किया गया गौरतलब है कि श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर महाआरती समिति द्वारा प्रत्येक शनिवार को हनुमान लला की संगीतमय महाआरती विगत 3 वर्षों से से भी अधिक समय से एवं 215 वें सप्ताह से निरंतर जारी साप्ताहिक संगीतमय महाआरती के पश्चात समिति की भजन मंडली के सदस्यो द्वारा भजनों की अनुपम प्रस्तुति की गई भजनों की प्रस्तुति आकाशवाणी कलाकार संदीप तिवारी अखिलेश सोनी धर्मेंद्र चौबे श्यामाचरण झारिया दीपक सराठे सालकराम साहू विज्जु भाई बिजय ढोलक मास्टर आदि सहयोगियों के द्वारा महाआरती संपन्न हुई
*इस अवसर पर ईनकी रही उपस्थिति*
बद्री प्रसाद चौकसे रघुनाथ राय दीपक सराठे अभिषेक दुबेअप्पू सोनी एकांत दुबे रानू मुकेश ठाकुर यशवंत पटेल अनिल अग्नहोत्री नीरज नेमा दीपक सोनी बालू उमरे कृष्णकांत पटैल शरद श्रीवास्तव
एड.राजकुमार खरे शेलेन्द्र गुप्ता आशीष अग्रवाल विनोद साहू गोविंद ठेकेदार ऋषिराज दुबे कृष्णा पटेल निहाल अग्रवाल शिवम पटेल शर्वेश जोशी मनीष साहू धर्मेद्र मेहरा सौरभ श्रीवास्तव तरुण चंदेल निलेश ददरया मनोज नामदेव बटुक सेवक अक्षत सराठे अनुज ठाकुर अंश अग्रवाल एवं संकट मोचन हनुमान मंदिर समिति के कार्यकर्ता बंधु. एवं मातृशक्ति से प्रीति भारद्वाज मंजुला गुप्ता, श्रृद्धा गुप्ता अंकिता दुबे निराशा पचौरी गीता पचौरी लीलावती पटेल अनीता साहू सुमन गुप्ता ज्योति साहू संगीता शर्मा राधिका वैष्णव चांदनी वैष्णव श्रीमती विमला शैली ददरिया
सहित बड़ी संख्या में अन्य भक्त गण ओर मातृशक्ति की उपस्थिति सराहनीय थी कंछेदी पटेल गोटेगांव नरसिंहपुर से

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *