पेड़ काटने की अनुमति के बाबजूद नपा ने जप्त की जेसीबी

छतरपुर नगरपालिका में आए दिन अजीबोगरीब मामला सामने आते है। आज वार्ड नंबर 36 में रहने वाले हर प्रसाद प्रजापति के प्लाट में वर्षों पुराना महुआ का पेड लगा हुआ था जिसको लेकर वह परेशान था और उनके मकान का निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हो पा रहा था प्लाट मालिक हर प्रसाद प्रजापति द्वारा नगर पालिका छतरपुर में सेटिंग कर वृक्ष कटाने की अनुमति ले ली और आज किराए की जेसीबी मशीन से महुआ के पेड़ को उखाड़ने का प्रयास किया वार्ड के लोगों ने जनहानि की आशंका को देखते हुए वृक्ष कटाने की सूचना मीडिया को दी मीडिया ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी सीएमओ ओमपाल भदौरिया को दी सीएमओ ने तत्काल प्रभाव से मौके पर टीम को भेज कर जेसीबी मशीन को जप्त करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी वहीं पूरे मामले में प्लाट मालिक का कहना है कि कार्यालय छतरपुर नगरपालिका उद्यान विभाग के संजेश नायक द्वारा विधिवत वृक्ष कटाई की अनुमति दी गई थी जो कि मेरे पास है फिर भी नपा द्वारा जेसीबी मशीन को जप्त कर मुझे अनावश्यक परेशान किया जा रहा है वही पूरे मामले में वार्ड वासी पार्वती ने बताया कि मेरे घर के सामने महुआ का विशाल पेड़ लगा हुआ है जो कि प्लाट मालिक द्वारा जेसीबी मशीन से गिराया जा रहा है जिससे कोई दुर्घटना हो सकती है वहीं पूरे मामले में सीएमओ ओम पाल सिंह भदौरिया का कहना है कि प्लाट मालिक को शर्तों के अधीन वृक्ष कटाने की अनुमति दी गई थी वृक्ष कटाने के एवज में तीन गुना वृक्ष लगाने की शर्त पर अनुमति दी गई थी अगर शर्तों का उलंघन किया गया है तो वैधानिक कार्यवाही की जाएगी फिलहाल पूरे मामले में छतरपुर नगरपालिका ने जब अनुमति दी है तो फिर वृक्ष कटाने के लिए नगर पालिका ने अपनी टीम क्यों नहीं भेजी जो कि सवालों के घेरे में है।।
चाणक्य न्यूज इंडिया के लिए सागर संभाग से
बिशेस संवाददाता अनुरुद्ध मिश्रा