नगरोटा सूरियां पुलिस ने नाकाबंदी में पकड़ी अबैध शराब की 11 पेटियां
नगरोटा सूरियां पुलिस ने नाकाबंदी में पकड़ी अबैध शराब की 11 पेटियां
पुलिस चौकी नगरोटा सूरियां के तहत पुलिस ने हेड कॉन्स्टेबल विजय कुमार के नेतृत्व में नाके के दौरान अबैध शराब की 11 पेटियां पकड़ीं हैं। एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि नगरोटा सूरियां पुलिस ने नाकाबंदी में नगरोटा सूरियां में एक कार को रोक कर जब तलाशी ली तो उसमें 11 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की। पुलिस ने कार चालक राजीव राणा निवासी कोठरु (सलोल) व साथी करतार सिंह निवासी तियारा जिला कांगड़ा के खिलाफ मामला दर्ज कर शराब व कार को कब्जे में ले लिया है।