नगर निगम उत्तर कर रहा फर्जी पट्टा जारी

संभाग हेड धीरेन्द्र भाटी
जोधपुर करीब नगर सेक्टर बी-प्लॉट नं. 249 के फर्जी दस्तावेज,
पुरानी तारीख के स्टाम्प, पूरानी तारीख में नोटेरी व अन्य तरीको से भू-माफिया शाहिद व उसकी पत्नी शब्बाना लौहानी व दलाल अशफाक को सहयोग किया जा रहा है। जिसमें जमीन पर कब्जा करवाने में अतिक्रमण दस्ता प्रभारी राजेश
तेजी द्वारा सहयोग किया गया और फर्जी दस्तावेजों को वैध बनाने में 12 नम्बर वार्ड प्रभारी किशनपाल तेजी व JEN सुरेशचन्द व निगम के कई और कर्मचारी लिप्त है। इनकी जांच कर कानून का उल्लंघन करने वालों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाये।