नगर निगम उत्तर कर रहा फर्जी पट्टा जारी

0
https://youtu.be/dW63eUWdr8s
नगर निगम उत्तर कर रहा फर्जी पट्टा जारी कर्मचारियों द्वारा कानून की आड़ में भूमाफियों के फर्जी दस्तावेज बनाने जमीन आवंटन के संबंध में।सीएम अशोक गहलोत को जनकारी देने निकला जोधपुर से जयपुर मार्ग
संभाग हेड धीरेन्द्र भाटी
जोधपुर करीब नगर सेक्टर बी-प्लॉट नं. 249 के फर्जी दस्तावेज,
पुरानी तारीख के स्टाम्प, पूरानी तारीख में नोटेरी व अन्य तरीको से भू-माफिया शाहिद व उसकी पत्नी शब्बाना लौहानी व दलाल अशफाक को सहयोग किया जा रहा है। जिसमें जमीन पर कब्जा करवाने में अतिक्रमण दस्ता प्रभारी राजेश
तेजी द्वारा सहयोग किया गया और फर्जी दस्तावेजों को वैध बनाने में 12 नम्बर वार्ड प्रभारी किशनपाल तेजी व JEN सुरेशचन्द व निगम के कई और कर्मचारी लिप्त है। इनकी जांच कर कानून का उल्लंघन करने वालों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *