मुज़फ्फरनगर लुटेरी दुल्हन लाखों के जेवर व नगदी लेकर सुहागरात से पहले ही फरार
मुजफ्फरनगर में उत्तराखंड के जनपद रुद्रपुर से ब्याह कर लाई गई दुल्हन सुहागरात से पहले ही गहने और सामान समेटकर फरार हो गई। दुल्हन की ज़िद पर ससुराल में हलवे की रस्म अदायगी की गई। दुल्हन का बनाया हलवा खा कर सभी लोग बेहोश हो गए। परिवार वाले सुबह उठे तो दुल्हन सहित लाखों रुपए की नकदी और जेवरात गायब थे। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है
जनपद मुजफ्फरनगर के थाना क्षेत्र सिखेड़ा के गांव नगला मुबारीक में किसान को धोखाधड़ी का शिकार बनाया गया है आरोप है कि हरिद्वार निवासी संजय और अमित ने नगला मुबारिक निवासी नीरज कुमार पुत्र तेज सिंह को एक पढ़ी-लिखी और गरीब युवती से विवाह कराने की बात कही थी। जिसके बाद नीरज कुमार जनपद रुद्रपुर के नांकम्मता कस्बे में जाकर युवती और उसके परिवार वालों से मिला ओर युवती से वरमाला डालकर शादी की ओर मुज़फ्फरनगर आ गए