मुज़फ्फरनगर नरेश टिकैत ने कहा बारिश और ओलावृष्टि से 20% फसल हुई बर्बाद, सरकार किसानों को उचित मुआवजा दें
मुजफ्फरनगर में लगातार हो रही बेमौसम बारिश से एक ओर जहां आम जनमानस परेशान है तो वहीं किसानों को खासा नुकसान है। भाकियू राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि बारिश की वजह से गेहूं की फसल बर्बाद हो गई है और जो आलू की फसल तैयार है। जिसकी अभी खुदाई भी नहीं हुई है उसको भी बहुत नुकसान है। उन्होंने कहा कि कुछ तो आलू का रेट ही कम है और बारिश से सारी फसल बर्बाद हो गई है। चौधरी नरेश टिकैत ने प्रदेश सरकार से मांग करते हुए कहा किसानों के इस नुकसान की भरपाई करें।