मूर्ति विसर्जन के दौरान मुस्लिमों ने हिंदुओं पर किया हमला, दर्जनों लोग हुए घायल |

0

गिरिजानन्द शर्मा

ब्यूरो हेड-महराजगंज

मोब-9415243456

महराजगंज/घुघली | मामला घुघली थाना के ग्राम परसौनी बुजुर्ग का है जहां बीती रात कृष्ण जन्माष्टमी पर मूर्ति विसर्जन करने जा रहे है लोगों और मुस्लिम समुदाय के बीच बवाल हो गया। मूर्ति विसर्जित करने जा रहे लोगों ने बताया कि हम लोग विसर्जन के लिए भगवान श्री कृष्ण की मूर्ति लेकर जा रहे थे तभी मुस्लिम समुदाय के तीन लड़के मंदिर के पास आकर उस यात्रा में शामिल हो गए और महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करने लगे और अराजकता फैलाने लगे। डोल की यात्रा में अबीर गुलाल उड़ाया जा रहा था इस दौरान मुस्लिम लड़के के ऊपर अबीर चला गया इसी बात से नाराज मुस्लिमों ने लड़ाई शुरू कर दी और धमकी देते हुए चले गए कि यात्रा आगे लेकर आवो तुम सबको देख लेंगे। गौरतलब है कि जिस रास्ते से यह यात्रा जा रही थी वहां से तकरीबन 300 मीटर दूर मुस्लिमों का घर है गांव में दो टोला है एक टोले पर हिन्दू रहते हैं और दूसरे पर मुस्लिम दोनों टोले से रास्ता निकलकर आगे एक खलिहाल पर मिलता है। जैसे ही हिंदुओं की यात्रा उस खनिहाल पर पहुंची वहां पहले से ही मौजूद मुस्लिम समाज के युवकों ने हमला कर दिया और भारी मात्रा में पथराव करने लगे तथा लाठी और डंडे से दोनो समुदायों के बीच जमकर संघर्ष हुआ। इस दौरान हिन्दुओं में दर्जनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए किसी के सर पर चोट आई है तो किसी के आंख पर गंभीर चोटें आई हैं। मामला बढ़ता देख किसी ने पुलिस को सूचना दिया पुलिस भारी बल के साथ पहुंची लेकिन जब तक पुलिस मौके पर पहुची तब तक आधे दर्जन लोग घायल हो चुके थे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनो पक्षों को शांत कराया लेकिन माहौल तब भी तनाव पूर्ण बना हुआ है तथा काफी लोग इस घटना से अभी भी भयभीत हैं |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *