अज्ञात कारणों के चलते एक युवक की हुई हत्या

बंडा थाना अंतर्गत ग्राम छापरी में अज्ञात कारणों के चलते सागर के बाघराज निवासी राहुल सोनी की ग्राम छापरी निवासी चरण सहित अन्य 8 लोगों ने मिलकर मारपीट की जिसमें राहुल सोनी की मौत हो गई और उसके एक साथी युवक को गंभीर चोटें आई घटना की जानकारी लगने पर देर रात्रि पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया एडिशनल एसपी ग्राम छापरी पहुंचे और घटना स्थल की जानकारी लेकर शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपा राहुल सोनी के साथ आए अभिषेक ने बताया कि चरन सिंह ने राहुल को फोन लगाकर घर बुलाया और फिर डंडे और हथियारों से मारपीट की गई मारपीट की घटना में राहुल की मौत हुई और एक साथी को गंभीर चोटें आईं और दो अन्य लोग जो बाहर खड़े थे वह भाग गए पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की पतासाजी शुरू की जानकारी देते हुए सागर एडिशनल एसपी संजीव उईके ने बताया कि एक महिला सहित कुल 9 आरोपी है जिनको को शीघ्र ही गिरफ्तार किया जाएगा
घटना की जानकारी लगने पर बंडा एसडीओपी शिखा सोनी बंडा थाना प्रभारी आनंद राज थाने में पदस्थ एसआई अरविंद सिंह एसआई धनेंद्र सिंह पुलिस बल मौके पर पहुंचा