gajipur#सीटेट में पकड़े गए मुन्नाभाई

प्रतियोगी परीक्षाओं में साल्वर गैंग के द्वारा नकल विहीन परीक्षा कराने जिला प्रशासन और उत्तर प्रदेश सरकार के दावों को लगातार सेध लगाने का काम किया जा रहा है। इसी कड़ी में एक दिन पूर्व जनपद में आयोजित सीटेट की परीक्षा जो जनपद के 53 केंद्रों पर संपन्न कराई जा रही थी। जिसके लिए जिला प्रशासन के तरफ से नकल मुक्त व्यवस्था का दावा भी किया गया था लेकिन प्रशासन के इसी दावे में सेध लगाते हुए सॉल्वर गैंग के द्वारा परीक्षा दिए जाने का मामला सामने आया है। इस मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि 1 दिन पूर्व सैदपुर पुलिस और स्वाट टीम को यह जानकारी मिली की सैदपुर के एक परीक्षा केंद्र पर मुन्ना भाई अजय कुमार के द्वारा राहुल कुमार की जगह पर परीक्षा दिया जा रहा है। जिसकी जानकारी पर टीम पहुंची लेकिन उसके पूर्व ही अजय कुमार फरार हो गया वहीं पुलिस ने अपनी सूचना के आधार पर मुन्ना भाई को परीक्षा के लिए उपलब्ध कराने वाले जमालुद्दीन खान पुत्र सलाउद्दीन खान निवासी दिलदारनगर और अनुज कुमार यादव पुत्र कैलाश यादव झारखंड के रहने वाले को गिरफ्तार किया। साथ ही इनके निशानदेही पर राहुल कुमार को भी गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान इन लोगों ने स्वीकार किया कि यह लोग आर्थिक आधार पर परीक्षा देने के लिए मुन्ना भाई की व्यवस्था करते हैं जिसके लिए यह पूरा डेटाबेस रखे रहते हैं।
पुलिस ने इन लोगों की गिरफ्तारी करने के साथ ही इन लोगों के पास से एक मोटरसाइकिल एक प्रवेश पत्र, 3 मोबाइल और 2330 रुपए नगद व अन्य कागजात व फोटो भी बरामद किए हैं।