सरदारपुर – नगर विकास के लिए नगर परिषद ने नागरिको से किया संवाद, शीघ्र प्रारंभ होगा

0

पशु हाट बाजार, विधायक ग्रेवाल ने कहा सरदारपुर नगर का समग्र विकास ही हमारा लक्ष्य रपुर। नगर पारषद् का नवानवाचित नगर पारषद् सरदारपुर द्वारा विधायक प्रताप ग्रेवाल के मुख्य आतिथ्य मे शुक्रवार को नगर परिषद् मे कार्यक्रम आयोजित कर नगर के विकास के लिए नगर के जनप्रतिनिधीयो, नागरिको एवं व्यापारियो साथ जनसंवाद किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक प्रताप ग्रेवाल ने कहा कि हमारी नगर परिषद् छोटी है कम जनसंख्या वाली है जिसकी आय के स्त्रोत कम है इसलिए हमारी सोच है कि सरदारपुर मे पशु हाट बाजार लगाया जाए, नगर परिषद् की राजस्व भूमि पर प्रमुख स्थानो पर दुकानो का निर्माण कर रोजगार के अवसर सृजित किए जाए, नगर मे सर्व सुविधायुक्त मैरिज गार्डन का निर्माण किया जाए। वर्तमान मे सरदारपुर मे 10 करोड की लागत से 50 बिस्तरीय सिविल अस्पताल का कार्य प्रारंभ हो चुका है, वार्ड क्रमांक 02 मे हनुमान मंदिर से फोरलेन तक अत्यंत आवश्यक सीसी रोड निर्माण एवं नगर के प्रमुख मार्गो के 42 लाख की लागत से कायाकल्प योजना के अंतर्गत डामरीकरण रोड की भी टैण्डर प्रक्रिया

प्रगतिरत है जिसका टैण्डर प्रक्रिया होने के बाद शीघ्र ही कार्य प्रारंभ होगा।

इस दौरान नगर परिषद् अध्यक्ष मीनाक्षी अर्पित ग्रेवाल, उपाध्यक्ष शैलेन्द्र चौहान,(प्रजापति)जिला कांग्रेस संगठन सचिव प्रमोदराज जैन आदि ने संबोधित किया एवं दिनेश परमार, कमलकिशोर वैष्णव, दिनेश मिण्डा, सुदीप तिवारी, मोहनलाल यादव, पप्पु पटेल, मोहन गेन्दर, करन नाथ आदि द्वारा नगर के विकास से संबंधित सुझाव बताए गए जिसे नगर परिषद् के अधिकारी- कर्मचारियो द्वारा नोट किया गया।

इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष मीनाक्षी अर्पित

ग्रेवाल, उपाध्यक्ष शैलेन्द्र चौहान, (प्रजापति)पार्षद संजय जायसवाल, दिनेश यादव, प्रथम गर्ग, नीरज कटारे, भावना भैरवे, रेशमा लोदी, कोमल पारगी, बबीता , यादव, किरण यादव, शांताबाई ताहाड, संतोषी मारू, रोमा मण्डलोई, ज्योति पंवार आदि द्वारा विधायक प्रताप ग्रेवाल का सरदारपुर नगर को विकास की

रोमा मण्डलोई, ज्योति पंवार आदि द्वारा विधायक प्रताप ग्रेवाल का सरदारपुर नगर को विकास की अनेको सौगात देने पर पुष्पमालाओ से स्वागत कर अभिनंदन पत्र देकर सम्मान किया। कार्यक्रम का संचालन शिरीन कुरैशी ने किया, कार्यक्रम मे जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष पुष्पेन्द्रसिंह राठौर, नगर अध्यक्ष बलराम यादव, मण्डलम अध्यक्ष अंबर गर्ग, सीएमओ यशवंत शुक्ला, उपयंत्री कविता जमरा, विजय गर्ग, हरिओम द्विवेदी, लालजु यादव, बगदीराम सिंगार, पराग गर्ग, मामा नाथ, कालु यादव, गोविन्द मारू, नानु गर्ग, निलेश ठाकुर आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट दीपक प्रजापति

https://youtu.be/p55KMayrPSQ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *