#panna#विधान सभा 58 के ग्राम पटोरी में जलाया गया मुकेश नायक का पुतला

खबर पन्ना पवई पवई से
पन्ना जिला की पवई विधान
सभा 58 के ग्राम पटोरी में जलाया गया मुकेश नायक का पुतला ग्रामीणों ने मांग की क्षेत्रीय व्यक्ति को कांग्रेस का प्रत्याशी बनाया जानें की मांग”
पवई:-जहां एक ओर इन दिनों कांग्रेस में टिकट की दावेदार दावेदारी करने में लगे हुए हैं, वही ऐसे माहौल में ग्राम पटोरी में स्थानीय लोगो ने मुकेश नायक का पुतला दहन कर लगाए मुर्दाबाद के नारे, कहा अगर मुकेश नायक को टिकट मिलती है तो काँग्रेस को वोट नही देंगे, आगे ग्रामीणों का कहना है कि पवई विधान सभा क्षेत्र से स्थानीय क्षेत्रीय प्रत्याशी होना चाहिए, तथा उपस्थित ग्रामीणों ने मुर्दाबाद के नारे लगाकर किया विरोध प्रदर्शन, अब देखना ये है कि पार्टी मुकेश नायक के इतने विरोध के बाद क्या निर्णय लेती है,या फिर स्थानीय प्रत्यासी को टिकट देती हैं, ग्राम पटोरी में ग्रामीणों द्वारा किए गए प्रदर्शन नारेबाजी एवं पुतला दहन