हजरत इमाम हुसैन को याद कर शांतिपूर्ण तरीके से मनाया गया मोहर्रम का त्योहार

छतरपुर शहर में हजरत इमाम हसन और हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में मुस्लिम समाज के द्वारा ताजिये निकाले गए, हजरत इमाम हुसैन आली मकाम ने आज से करीब 1376 साल पहले दीन-ए-मोहम्मदी तथा मजहब-ए-इस्लाम को जिन्दा रखने के खातिर मोहर्रम की दसवीं तारीख को करबला में अपने 72 साथियों और खानदान वालों के साथ लड़ते-लड़ते शहादत के जाम को पी लिया था, लेकिन यजीद के हाथ में हाथ नहीं दिया। हजरत इमाम हुसैन आली मकाम की याद में दुनिया भर के मुसलमान मोहर्रम पर याद-ए-हुसैन मनाते है, छतरपुर में इमाम हसन इमाम हुसैन की याद में ताजिए निकाले गए, महल चौराहे के पास शहर की सभी ताजिये एकत्रित हुए, जहां पर मुस्लिम समाज के लोगों ने लोभान देकर फातहा पढ़ी, और देश में अमन चैन एकता की दुआएं मांगी, इस दौरान चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती रही, एसपी अमित सांघी के निर्देशन में सीएसपी लोकेंद्र सिंह, सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद सिंह दांगी सहित भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा