नगर पवई में मोहर्रम का त्यौहार हुसैन अलैहि इस्सलाम की याद मेंमनाया गया

नगर पवई में मोहर्रम का त्यौहार हुसैन अलैहि इस्सलाम की याद मेंमनाया गया जिसमें अनेकों ताजिया निकाले गए पुरुषों और महिलाओं और छोटे-छोटे बच्चों ने भाग लिया
बता दे आज नगर पवई में मुस्लिम समुदाय द्वारा मोहर्रम का त्यौहार हुसैन अलैहिस्सलाम की याद में मनाया गया बताया गया है कि इस्लामिक कैलेंडर के पहले महीने का नाम मोहर्रम है। मुसलमानों के लिए सबसे पवित्र महीना होता है ।इस महीने में इस्लाम का नया साल शुरू हो जाता है। मोहर्रम माह के दसवें दिन को रोज असुरा कहा जाता है। इस दिन को इस्लामिक कैलेंडर में बेहद अहम माना गया है। क्योंकि इस दिन हजरत इमाम हुसैन की शहादत हुई थी। इस्लाम धर्म के संस्थापक हजरत मोहम्मद साहब के छोटे नवासे हजरत इमाम हुसैन ने कर्बला में अपने 72 साथियों के साथ शहादत दी थी। इसलिए इस माह को गम के महीने के तौर पर मनाया जाता है। इमाम हुसैन की शहादत की याद में ही ताजिया और जुलूस निकाले जाते हैं। इस त्यौहार में11ताजियो का जुलूस नन्हीं पवई से लेकर हायर सेकेंडरी से होकर इमाम चौक पवई मैं इकट्ठा होकरएवं पुरानी तहसील से होकर झंडा बाजार लिटोरिया मोहल्ला से होते हुए पत्नेनदी में विसर्जन किया गया ।मुस्लिम समुदाय के साथ ही अन्य हिंदू समुदाय के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। जगह-जगह पानी की व्यवस्था की गईऔर जलेबी मिठाइयां बांटी गई ।जुलूस में हजारों लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जहां मुस्लिमलड़कों ने अपने कर्तव्य दिखाएं। जहां पुलिस प्रशासन की चाक-चौबंद व्यवस्था सराहनीय रही और कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ कार्यक्रम में मुख्य रूप से इस्लामी म मिल्लत अंजुमन इस्लामिया शहर कमेटी जिला पन्ना मध्य प्रदेश मोहम्मद इस्लाम सहित शाहिद खान पठान -मोहम्मद इस्लाम उर्फपप्पू खानसदर, आजम खान, नसीर मोहम्मद, हजारों मुस्लिम हिंदू भाइयों बुजुर्गों महिलाओं और बच्चों ने ने शिरकत की/कार्यक्रम जुलूस के के वीडियो बाइट संलग्न है