#mp#भोपाल की ‘डमरू टीम’ को अयोध्या से बुलावा
अशोक मिश्रा bhopal………भोपाल की ‘डमरू टीम’ को अयोध्या से बुलावा……….22 जनवरी को रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर भोपाल की ‘डमरू टीम’ को बुलाया गया है। 108 सदस्यीय डमरू टीम 20 जनवरी को अयोध्या पहुंच जाएगी। ये डमरू के माध्यम से भगवान राम की स्तुति करेगी। देश की इकलौती डमरू टीम है, जिसे अयोध्या बुलाया गया है।
समाज सेवी प्रमोद नेमा ने बताया, श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या से भोपाल की श्री बाबा बटेश्वर कीर्तन समिति को आमंत्रित किया गया है। टीम के रहने-खाने की व्यवस्था नागेश्वर नाथ मंदिर के पास की गई है। इन कलाकारों के मूवमेंट के लिए एक पदाधिकारी संजय शुक्ला को नियुक्त किया गया है। टीम अलग अंदाज में झांझ-मंजीरे, डमरू, नगाड़े से पूरा माहौल राममय करने में माहिर है। टीम का नेतृत्व अर्जुन सोनी करेंगे।