सांसद भागीरथ चौधरी ने किया कमला देवी वृद्धाश्रम का शुभारंभ

अजमेर
हीरालाल नील
सांसद भागीरथ चौधरी ने किया कमला देवी वृद्धाश्रम का शुभारंभ
बुजुर्ग एवं असहाय महिलाओं के लिए अजमेर के दानमल माथुर कॉलोनी गुलाब बाड़ी में आज कमला देवी वृद्धाश्रम का शुभारंभ किया गया
इस वृद्धआश्रम में 10 कमरों में बुजुर्ग असहाय महिलाओं के लिए 50 बेड की व्यवस्था की गई है
कार्यक्रम का शुभारंभ अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी ने किया वृद्धआश्रम की संचालिका पूनम वैष्णव ने बताया कि वृद्धाश्रम बनाने की प्रेरणा उनको उनकी माताजी अनिता वैष्णव से मिली जोकि कोरोना काल में काढा वितरण कर शुरुआत की गई और धीरे-धीरे आज बुजुर्ग महिलाओं के लिए एक ही छत के नीचे सारी व्यवस्था कर उन्हें अपनत्व का एहसास करवाएंगे