ओडिशा-तालचेर की देवी मां हिंगुला जात्रा और 19वां लोक उत्सव।
अंगुल जिले के तालचेर प्रखंड के गोपाल प्रसाद के अधीष्ठात्री देबी अग्निरुपा मा’ हिगुला कि पवित्र हिंगुला यात्रा और 19वां लोक महोत्सव नौ दिनों तक चलेगा । मां के दर्शन के लिए इस अभिनव यात्रा के लिए ओडिशा के विभिन्न हिस्सों से श्रद्धालु आते हैं। आज मां की यात्रा में औडिशा और ओडिशा के बाहर से चार लाख से ज्यादा श्रद्धालु शामिल हुए हैं । इस यात्रा के लिए तालचर के माननीय विधायक श्री युक्त ब्रजकिशोर प्रधान के साथ मंदिर प्रशासन और महानदी कोल कंपनी की ओर से सारी व्यवस्था की । अन्नप्रसाद की व्यवस्था मंदिर प्रशासन, महानदी कोल कंपनी, महिला क्लब व विभिन्न सेवा संस्थाओं द्वारा की गई है। नौ दिनों तक विभिन्न कार्यक्रमों के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे।
जिला प्रमुख श्री मनोरंजन गडनायक,चाणक्य न्यूज इंडिया, अंगुल, ओडिशा की रिपोर्ट।