भोपाल कैलाश नारायण सारंग जी की जयंती पर मातृ पितृ दिवस अभियान और बुजुर्ग सम्मान

0

भोपाल
कैलाश नारायण सारंग जी की जयंती पर मातृ पितृ दिवस अभियान और बुजुर्ग सम्मान

माननीय कैलाश नारायण सारंग जी की जयंती पर मात् पित्र भक्ति अभियान की हुई शुरुआत और बुजुर्गों का शॉल श्रीफल और स्मृति चिन्ह देकर एवं फूलों की माला पहना कर किया सम्मान
‐——–‐————————————-
भूमि श्रीवास्तव बनी आईएएस… अखिल भारतीय कायस्थ महासभा द्वारा हुआ उनका सम्मान और भारतीय संस्कृति के गीत और भजन गायिका शंभवी और शेविका सक्सेना का मध्य प्रदेश केबिनेट मंत्री माननीय विश्वास सारंग जी (अखिल भारतीय कायस्थ महासभा राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष, भारत ) ने बेटियों भूमि श्रीवास्तव, शंभवी सक्सेना और शेविका सक्सेना का कायस्थ गौरव बनने पर श्रीफल सोल, स्मृति चिन्ह और फूल माला पहना कर किया सम्मान प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय कायस्थ महासभा सुनील श्रीवास्तव जी ने अपने उद्बोधन में कहा अपने माता-पिता का सब करें सम्मान और अपने कुछ पल उनको जरूर दें उनके पास बैठे साथ मैं उनको सुने और अपना कुछ बताएं जिससे वह आप को लेकर गौरवान्वित हो इसके लिए सबसे अपील की इस अद्भुत पल को याद रखने हेतु सबको मातृ पितृ भक्ति अभियान स्मृति चिन्ह भी प्रदान किया गया…. सबका ह्रदय से आभार…. मोटीवेटर मुकेश सक्सेना सांस्कृतिक सचिव ABKM

https://youtu.be/3-7KH4cnsec

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *