पचास हजार से अधिक दर्शनार्थियाे ने किया देव जागेश्वर नाथ जी का जलाभिषेक

पचास हजार से अधिक दर्शनार्थियाे ने किया देव जागेश्वर नाथ जी का जलाभिषेक
दमोह.बुन्देलखण्ड के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल देव श्री जागेश्वर नाथ जी महादेव का आज पचास हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया. देव श्री जागेश्वर नाथ जी मंदिर ट्रस्ट कमेटी के प्रवक्ता आचार्य पंडित रवि शास्त्री जी महाराज ने बताया कि वैशाख पूर्णिमा के पवित्र अवसर पर आज प्रात: मंगला आरती के बाद प्रतिदिन अनुसार ट्रस्ट के प्रभारी प्रबंधक पंडित केदार नाथ दुबे एवं मंदिर पुजारियाे के द्वारा दूध, दही,घी,शक्कर,शहद,
गंगाजल से जागेश्वर नाथ जी का विशेष रूद्राभिषेक किया गया वैशाख माह मे शिव पूजा का विशेष फल प्राप्त हाेता है. शिवपुराण के अनुसार जाे भी भक्त किसी कारण वश सम्पूर्ण वैशाख माह में शिव आराधना नहीं कर पाता अगर वह वैशाख पूर्णिमा काे शिव आराधना करता है तो सम्पूर्ण वैशाख माह की शिव पूजा का फल प्राप्त हाे जाता है. ट्रस्ट के निर्देशानुसार स्थानीय प्रबंधन के द्वारा दर्शनार्थियाे काे शानदार व्यवस्थाए कराई गईं थी.
