छतरपुर शहर से लगी मोराहा ग्राम की स्वच्छता की है बुरी स्तिथ

0
https://youtu.be/fWLWKny6Ah4

शहर से लगी मोराहा ग्राम की स्वच्छता की है बुरी स्तिथ
सरपंच द्वारा बजट का रोना

छतरपुर शहर से लगे हुए ग्रामपंचायत मोराहा की स्वच्छता की बहुत ही दयनीय स्तिथ है जबकि यहां के जनप्रत्निधि जिले की प्रमुख नेताओं तक की लिस्ट में है और यह पंचायत शहर के पन्ना रोड और सटई रोड से ज्वाइंट रोड स्तिथ है जबकि रेलवे स्टेशन स्तिथ चंद्रपुरा ग्राम से जो सड़क लगभग 500 मीटर है उसमे गटर रूपी नाला तथा कीचड़ और उबड़खाबड़ गंदगी से भरा है तथा मोराहा पंचायत में अभी ग्रामिनो को कई प्रकार की परेसानियो का सामना करना पड़ रहा है। नाली,आवास,नल जल योजना, गोसाला,अवेध उत्खनन आदि समस्याओं हमारे रिपोर्टर के सामने ग्रामीणों ने बताई तथा सरपंच से बात करने पर उन्होंने अभी नई सरपंची होना बताकर अपने कार्यों की जानकारी देते रहे तथा हमारे रिपोर्टर द्वारा पंचायत की समस्याओं पर बात करने से बचते देखे गए। जब जिला मुख्यालय से सटी पंचायत में यह स्तिथ है और किसी जनप्रतिनिधि और जिले के प्रशासन को नही दिखाई दे रहा जबकि यहां जिला का प्रतिनिधित्त करने वाले नेता तथा सरपंच है फिर भी ये दसा है इससे जिले की पंचायतों की क्या स्तिथ है इसका अंदाजा शहर से लगी पंचायत से लगाया जा सकता है आज चाणक्य न्यूज इंडिया की सागर संभाग की टीम ने शहर से लगी पंचायत से बिकास कार्य का निरीक्षण करने जिले का दौरा प्रारंभ किया ।शीघ्र ही आप जिले की सभी पंचायतों के बिकास की पोल खोलते देखेगे चाणक्य न्यूज इंडिया पर

चाणक्य न्यूज इंडिया सागर संभाग से बिसेश संवाददाता अनुरुद्ध मिश्रा
के साथ अनिल पाठक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *