मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद की मासिक समीक्षा बैठक का हुआ आयोजन

0

मप्र ज़न अभियान परिषद मुंगावली की मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन स्थानीय जनपद पंचायत सभागृह मैं आयोजित की गई।जिसमें सभी प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष सचिव उपस्थित रहे।बैठक मे पूरे माह के कार्यो की समीक्षा की गई जिसमे एप्प डाउनलोड करवाना,समितियों की केश बुक संधारण ,ऑडिट करवाना आदि पर चर्चा की गई।कार्यक्रम का संचालन नवांकुर संस्था के प्रतिनिधि संतोष शर्मा ने किया।बैठक मे शासन की लाडली बहना योजना के क्रियान्वयन के लिए सभी समिति सदस्यों को जानकारी जनपद पंचायत के पंचायत इंस्पेक्टर बल्देवराम भगत ने दी।लाडली बहना योजना की तकनीकी योजना की जानकारी जनपद के कम्प्यूटर आपरेटर मोहम्मद राशिद ने दी।इसी योजना की विस्तृत जानकारी पूर्व मंडल अध्यक्ष नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि नरेश ग्वाल ने दी,उन्होंने नगरीय क्षेत्र मे 15 वार्ड मैं लाडली बहना के फार्म व के वाय सी के बारे मे जानकारी दी।अंत मे जिला समन्वयक सुश्री अनिता जाटव ने परिषद की विभिन्न योजनाओं,एप्प डाउनलोड की संख्या,भोपाल कार्यक्रम की चर्चा,लाडली लक्ष्मी योजना की गांव वार समीक्षा,केश बुक ऑडिट,नर्सरी स्थापना, वाचनालय की स्थापना,संस्कार केंद्र,सूचना केंद्र की स्थापना उनका संचालन ,सी एम सी एल डी पी पाठ्यक्रम के प्रोजेक्ट निर्माण सहित अनेक विन्दुओं पर चर्चा की गई।विकाशखण्ड समन्वयक श्रीमती सुखवती वर्मा ने पूरे माह की गतिविधियों की विन्दुवार चर्चा प्रत्येक प्रस्फुटन समिति ओर नवांकुर संस्थाओं से की।अंत मे आभार प्रदर्शन नवांकुर संस्था के प्रतिनिधि राकेश चौबे ने किया।कार्यक्रम मे सभी नवांकुर संस्था के प्रतिनिधि ओर मेंटर्स उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- रामबाबू विश्वकर्मा

https://youtu.be/YHeZqLLdbKw

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *