ऑस्ट्रेलिया में दिखा मोदी का दम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को सिडनी के कुडोस बैंक एरेना में भारतीय मूल के 20 हजार से ज्यादा लोगों को संबोधित किया। इस दौरान PM मोदी ने कहा- भारत मदर ऑफ डेमोक्रेसी है। हमारे लिए पूरी दुनिया एक परिवार है। भारत-ऑस्ट्रेलिया का रिश्ता भरोसे और सम्मान पर टिका है। पीएम मोदी ने कहा- मैंने पिछले दौरे के वक्त 2014 में वादा किया था कि ऑस्ट्रेलिया को फिर किसी भारतीय PM के लिए 28 साल इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के PM अल्बनीज ने मोदी की तारीफ करते हुए कहा था- ‘मोदी इज द बॉस’। पहली बार यहां ऑस्ट्रेलिया में किसी प्रधानमंत्री का इतना भव्य स्वागत हुआ है। PM मोदी मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं। हम दोनों देश के लोकतांत्रिक मूल्यों के आधार पर रिश्तों को और मजबूत करेंगे।
PM मोदी ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के संबंधों पर कहा, “एक समय था जब कहा जाता था कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के संबंध 3C(कॉमनवेल्थ, क्रिकेट, करी) पर आधारित हैं। उसके बाद कहा गया कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के संबंध 3D(डेमोक्रेसी, डायसपोरा, दोस्ती) पर आधारित हैं। कुछ लोगों ने ये भी कहा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के संबंध 3E(एनर्जी, इकोनॉमी, एजुकेशन) पर आधारित हैं। अलग-अलग काल में ये बात संभवत: सही भी रही है। मगर भारत-ऑस्ट्रेलिया के ऐतिहासिक संबंधों का विस्तार इससे कहीं ज्यादा बड़ा है। इन संबंधों का आधार आपसी विश्वास और आपसी सम्मान है।