मोदी बोले- गहलोत जी आप आराम करें, हम संभाल लेंगे

0

मोदी बोले- गहलोत जी आप आराम करें, हम संभाल लेंगे:जोधपुर में कहा- उन्हें मोदी पर इतना भरोसा कि सरकारी कार्यक्रम से ही गायब थे…………….प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 5 अक्टूबर को राजस्थान और मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं। पहले वे राजस्थान के जाेधपुर पहुंचे जहां उन्होंने मुख्यमंत्री गहलोत पर सरकारी कार्यक्रम में मौजूद न रहने पर तंज कसते हुए कहा- मैं सरकारी कार्यक्रम से आ रहा हूं, लेकिन वहां मुख्यमंत्री गायब थे। क्योंकि उनको मोदी पर इतना भरोसा है कि मोदी आएगा तो सब ठीक हो जाएगा। मैं भी उनको कहता हूं कि अब आप आराम कीजिए, हम संभाल लेंगे।

इसके पहले पीएम मोदी ने एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग की आधारशिला रखी, जिसे 480 करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया है। साथ ही जोधपुर आईआईटी देश को समर्पित किया। इस दौरान करीब 5 हजार करोड़ के स्वास्थ्य, शिक्षा, रेल और सड़क से जुड़े प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन किया।

दोपहर करीब 3:30 बजे PM मोदी एमपी के जबलपुर पहुंचेंगे। जहां वे गोंडवाना की वीरांगना रानी दुर्गावती की 500वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। मध्यप्रदेश में PM मोदी 12600 करोड़ से ज्यादा की लागत वाले प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *