मोदी बोले- पहले की सरकारों ने शासकों जैसा बर्ताव किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार 25 जनवरी को बुलंदशहर में जनसभा की। उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों ने शासकों जैसा बर्ताव किया। जनता को अभाव में रखा और समाज को बांटकर सत्ता पाते रहे। मौसम खराब होने के चलते पीएम ने दिल्ली से बुलंदशहर का 90 किमी का सफर कार से तय किया।
पीएम ने यहां 20 हजार करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण और शिलान्यास किया। करीब 30 मिनट के भाषण में पीएम ने यूपी के पूर्व सीएम कल्याण सिंह को भी याद किया। उन्होंने कहा, “इस क्षेत्र ने देश को कल्याण सिंह जैसा सपूत दिया। जिन्होंने रामकाज और राष्ट्रकाज दोनों के लिए अपना जीवन समर्पित किया। आज वो जहां हैं, अयोध्या धाम को देखकर आनंदित हो रहे होंगे। ये हमारा सौभाग्य है कि देश ने कल्याण सिंह और उनके जैसे अनेक लोगों का सपना पूरा किया है।”
अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के 3 दिन बाद पीएम का यह उत्तर प्रदेश में पहला दौरा था। पीएम के साथ मंच पर सीएम योगी और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी मौजूद रहे। योगी ने जनसभा से कहा कि आपका स्नेह प्रधानमंत्री को मौसम की विपरीत स्थिति में दिल्ली से बाई रोड ले आया। आपने ऐसा कोई प्रधानमंत्री नहीं देखा होगा।