मोदी सरकार के 09साल सेवा ,सुरक्षा और गरीब कल्याणलाभार्थी सम्मेलन का हुआ आयोजन

मोदी सरकार के 09साल सेवा ,सुरक्षा और गरीब कल्याण
लाभार्थी सम्मेलन का हुआ आयोजन
महोबा जनपद के पनवाड़ी ब्लाक सभागार में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में नौ वर्ष पूरे होने पर सेवा ,सुरक्षा और गरीब कल्याण के तहत विशाल लाभार्थी सम्मेलन का हुआ आयोजन जिसमें मुख्य अतिथि विधानपरिषद सदस्य जीतेंद्र सिंह सेंगर व विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष जे. पी. अनुरागी रहे । लाभार्थी सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि जीतेंद्र सिंह सेंगर ने मोदी सरकार की लोककल्याणकरी योजनाओं के बारे में बताया कि केन्द्रीय सरकार व प्रदेश सरकार के द्वारा बिना किसी भेदभाव के सभी पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ प्रदान किया जा रहा है । लाभार्थियों को अनेको योजनाओं लाभ दिया जा रहा ।और उन्होने कहां कि देश प्रदेश के लाखों गरीबों को प्रधानमंत्री आवास की चाभी सौपी गयी तथा शुद्ध पेयजल के लिए हर घर नल योजना के तहत गाँव गाँव पीने का पानी ,सहित मुफ्त गैस सिलेंडर, मुफ्त खाद्यान्न, विद्युत कनेक्शन देकर सेवा ,सुरक्षा और गरीब कल्याण हित में कार्य किया जा रहा है ,वही जिला पंचायत अध्यक्ष जे.पी. अनुरागी द्वारा स्वच्छ भारत मिशन की चर्चा करते हुए कहां कि प्रधानमंत्री मोदी जी की स्वस्थ भारत स्वच्छ भारत की बात कही ।, वही प्रधानमंत्री नेतृत्व में सेवा सुशासन और गरीब कल्याण के 9 शाल के सफलतम पूर्ण होने के उपलक्ष में लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन किया गया ।इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री व कार्यक्रम संयोजक अमित शर्मा सहित सभी पदाधिकारी व लाभार्थीगण उपस्थित रहे ।