वन महोत्सव में पौध वितरण के साथ एमएलसी ने की पौध रोपण

0

1 से 7 जुलाई तक चलने वाले वन महोत्सव के अवसर पर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चरखारी में वन महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के छात्रों ने पौध बारात निकाली साथ ही महाविद्यालय परिसर में एमएलसी’ जीतेन्द्र सिंह सेंगर सहित संस्था प्रमुख सहित प्रवक्ताओं एवं छात्र छात्राओं ने पौधरोपण करते हुए पौध रोपण तथा पेड़ों के संक्षरण का संदेश दिया।
वन महोत्सव कार्यक्रम का शुभारम्भ पौध बारात से हुई। बारात राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय से बैण्ड बाजों के साथ निकली तथा राष्ट्रीय सेवायोजना इकाई की छात्र छात्राएं पौध रोपण के महत्व को दर्शाती हुई तख्तिया लेकर नारे लागते हुए पचराहा तक पहुंची। पौध बारात के उपरान्त महाविद्यालय परिसर में गोष्ठी का आयोजन हुआ जिसका शुभारम्भ मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य एवं जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह सेंगर ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्याप्रण एवं द्वीप प्रज्ज्वलन से किया। वन महोत्सव के आयोजक वन क्षेत्राधकिारी चरखारी एम०के० जैने ने वन महोत्सव सप्ताह के आयोजन के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि महोत्सव का अर्थ ही सर्वसमाज को पोध रोपण एवं वृक्ष संरक्षण है। मुख्य अतिथि एमएलसी जितेन्द्र सिंह सेंगर ने कहा कि पौध रोपण एक पुनीत कार्य है ओर इस पुनीत कार्य को अपने जन्मोत्सव या अन्य यादगर पलों केा लम्बे समय तक यादगार बनाए रखने के लिए करने के पौध रोपण करें। उन्होंने कहा कि पौध रोपण को औपचारिकता न समझें बल्कि पोध को पेड़ बनने तक उसका संरक्षण करें। उपस्थिति पत्रकारो ने भी पौध रोपण किया। गोष्ठी में विद्यालय की छात्राओं को मुख्य अतिथि सहित वन क्षेत्रािध्कारी एम०के० जैन ने पोध वितरण करते हुए पौधों को सेवाभाव के साथ रोपण करने का आवाहान किया। कार्यक्रम के अन्त में रेंजर एम०के०जैन ने सभी आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *