विधायक की बिकास यात्रा पहुंची सीलप, सिंचाई विभाग के अधिकारियों के सामने सचिव और सरपंच ने लगाए आरोप

0

विधायक की बिकास यात्रा पहुंची सीलप, सिंचाई विभाग के अधिकारियों के सामने सचिव और सरपंच ने लगाए आरोप

विधायक द्वारा जनता को पानी के लिए लगभग डेढ़ कड़ोर की लागत से बनी पानी की टंकी का किया उद्घाटन

छतरपुर जिले में चल रही विकाश यात्रा को लेकर आज चंदला विधायक राजेश प्रजापति चंदला विधानसभा के सीलप ग्राम पहुंचे यहां उन्होंने विकाश की कई सौगात दी तथा विधायक द्वारा जनता के कार्य न करने वाले कर्मचारियों को ना बक्से जानी की बात कही
तथा विधायक द्वारा सीलप ग्राम के निवासियों को लगभग डेढ़ काडोर की लागत से ग्राम के लोगो को पेयजल की टंकी का उद्घाटन कर चालू कराया। विधायक के उद्घाटन की घोसडा होते ही सचिव और सरपंच के बगावती तेवर देखे गए । जिनमे विधायक द्वारा पीएचई अधिकारियो से जनता के सामने जवाब मांगा ।
जिसमे पीएचई विभाग की तरफ से अरविंद नायक द्वारा जनता के सभी जबाबो का जवाब देकर पीएचई पर लगाए आरोपों को नकार कर उनके द्वारा सरपंच और सचिव की बोलती बंद कर दी। विधायक के सामने मामला आया देख पूर्व विधायक विजयबहादुर सिंह के समझाने के बाद टंकी का उद्घाटन हो सका हमारी मीडिया टीम द्वारा ग्रामीण लोगो और महिलाओं से बात करने पर उन्होंने आवास,लेट्रिंग और नल जल योजना का लाभ न मिलने के आरोप लगाए।मौके पर विधायक द्वारा कर्मचारियों को ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण ना होने पर कर्मचारियों को बक्सा नही जायेगा की चेतावनी दी । आखिर विधायक द्वारा तीन साल पूर्व निर्माण हुई टंकी को जनता के लिए समर्पित कर दिया गया इस पूरी घटनाक्रम में कही न कही सचिव और सरपंच का द्वेषपूर्ण रवैया देखने को मिला ,यदि विधायक द्वारा इस मामले में हस्तछेप न किया होता तो सायद सरकार का जनता के लिए लगाया गया पैसा निचले कर्मचारियों की अपनी आपसी द्वेसभावना के कारण तैयार हुई योजनाएं भी चालू नही हो पा रही
हमारे जिले के प्रशासन को चाहिए इस प्रकार के सासन के पैसे का जनता के लिए दुरुपयोग करने बालो को न बक्सा जाए
जिस प्रकार सीलप में हुई बिकास यात्रा में सिर्फ टंकी का विरोध छोड़कर सरपंच और सचिव द्वारा कोई भी जनहितेसी मांग न करना इसका एक उदाहरण है सासन की महत्वकांछी योजनाओं को इसी प्रकार निचले कर्मचारियों द्वारा आपसी मतभेद और भ्रष्टाचार के कारण जनता के बीच नही चल पा रही और सासन का पैसा बर्बाद हो रहा प्रशासन को इस प्रकार के लोगो पर जांच कर कार्यवाही करना चाहिए ताकि गरीब लोगो को सासन की योजनाएं सके

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *