विधायक शर्मा ने 4 करोड़ की लागत से बनने वाले सीसी रोड नाले निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन
विधायक शर्मा ने 4 करोड़ की लागत से बनने वाले सीसी रोड नाले निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन
कन्नौद से पत्रकार नरेन्द्र साहू की रिपोर्ट
कन्नौद,रविवार को सुबह 11 बजे वार्ड नंबर 6 स्थित दाना बाबा मंदिर के पास कायाकल्प 2.0 योजना के अंतर्गत वार्ड नंबर 6 में 50 लाख की लागत से सीसी रोड़,मुख्यमंत्री शहरी अधोसरचना विकास योजना (चतुर्थ चरण) के अंतर्गत समस्त नगर में 2 करोड़ रूपए की लागत से सीसी रोड़ सीसी नाला निर्माण कार्य और एसडीएमएफ योजना के अंतर्गत 1.5 करोड़ रूपए की लागत से वार्ड नंबर 9 और 15 में आरसीसी नाला निर्माण कार्य का भूमिपूजन क्षेत्रीय विधायक पंडित आशीष शर्मा ने किया
विधायक शर्मा ने बताया कि वार्ड नंबर 6 से ये रोड़ शुरू होता है इसके लिए शासन से बात कर इस रोड़ कन्नौद कृषि उपज मण्डी तक जोड़ा जाए जिससे किसानों आने जाने में सुविधा होगी
इस दौरान नप अध्यक्षा श्रीमती गायत्री जाट,संदीप धूत, पार्षद दीप्ति गोपाल राठौर,पिंकी भावसार,जाग्रति अनोखीलाल चौहान,राजकुमार वर्मा,संजय शर्मा राधु खत्री, शैलेष सल्लाम,राजेश यादव,गोविंदा धूत,अभियंत्री विवेक बेलिया और नगर पंचायत का स्टॉफ उपस्थित रहा
संचालन राधेश्याम जाट ने किया
जानकारी मंडल मीडिया प्रभारी नरेंद्र साहू ने दी