मरीजों को कड़ाके की ठंड से बचाव हेतु विधायक रावत ने स्वास्थ्य केंद्रों में बांटे कंबल एवं चद्दर

0

अजमेर
हीरालाल नील

अपने जन सेवा के कार्यों की निरंतरता में क्षेत्र के रोगियों की सार संभाल हेतु एक और स्वर्णिम कदम

पुष्कर विधानसभा क्षेत्र के रोगियों को प्राथमिक उपचार प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्र स्तर पर ही उपलब्ध कराने के लिए पूर्व में भी विधायक मद की राशि से जांच उपकरण, मशीनरी, फर्नीचर, बेड आदि उपलब्ध कराए जा चुके हैं। पूर्व में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुष्कर को 100% ऑक्सीजन युक्त चिकित्सालय बनाने हेतु विधायक कोष की राशि रुपए 30.19 लाख से आवश्यक जांच मशीनें एवं संसाधन उपलब्ध कराए गए हैं, जिनसे कोरोना काल में भी पुष्कर क्षेत्र के मरीजों की प्राथमिक चिकित्सा सुनिश्चित हुई है। इसी क्रम में आज रोगियों को कड़ी ठंड से बचाने के उद्देश्य से पुष्कर विधानसभा क्षेत्र में विधायक निधि की राशि रुपए 39 लाख से समस्त स्वास्थ्य केंद्रों पर मेडिकल चद्दर एवं कंबल उपलब्ध कराई जा रही है। जिससे क्षेत्र के रोगियों को राहत मिलेगी। यह बात कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पुष्कर विधायक एवं पूर्व संसदीय सचिव राज्य मंत्री राजस्थान सुरेश सिंह रावत ने कही।

अपने जन सेवा के कार्यों की निरंतरता में विधायक रावत ने आज गुरुवार को पुष्कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आयोजित कार्यक्रम में पुष्कर, नांद, कड़ेल, लेसवा, रामपुरा, देवनगर, डूंगरिया खुर्द, कंवलाई, खोरी, कानस, होकरा, किशनपुरा, गनाहेड़ा, तिलोरा और बांसेली स्वास्थ्य केंद्रों के स्टाफ को क्षेत्र के मरीजों हेतु कुल 221 कंबल एवं 950 चद्दर अपने विधायक कोष की राशि से उपलब्ध कराई है।

सीएचसी पुष्कर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर चिकित्सालय प्रशासन और नगर वासियों द्वारा विधायक रावत का भव्य अभिनंदन किया गया। विधायक रावत का माल्यार्पण और साफा पहनाकर स्वागत किया गया। विधायक रावत ने प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्र के कार्मिक को कंबल एवं चद्दर भेंट की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *