विकास यात्रा लेकर आए विधायक मुनमुन राय
विकास यात्रा लेकर आए विधायक मुनमुन राय से चमारी खुर्द पंचायत के लोगों ने सचिव एवं पीएचई, विभाग, आदिम जाति सहकारी समिति कई चीजों के बारे में शिकायत की आरोप लगाया कि ना पानी की व्यवस्था होती है ना मकान आ रहे हैं न राशन मिल रहा है विधायक ने आश्वासन देकर अधिकारी को फटकार लगाई जांच की जाए अब क्या होता है पता चलेगा क्या जुमला ही है