विधायक श्री राजेश बब्लु शुक्ला जी ने क्षेत्रवासियों की समस्याओं ओर भ्रांतियो को दूर किया

आज क्षेत्रीय विधायक श्री राजेश बब्लु शुक्ला जी ने केन बेतवा लिंक परियोजना से प्रभावित ग्राम पलकोहा,डोडन,खरियानी में प्रशासनिक अमले के साथ मौके पर पहुंचकर क्षेत्रवासियों की समस्याओं ओर भ्रांतियो को दूर किया,ग्रामीणों को आश्वासन दिया है किसी भी स्थिति में आपके साथ अन्याय नहीं होने देंगे,माननीय मुख्यमंत्री महोदय से चर्चा कर निवेदन करेंगे की हमारी विधानसभा क्षेत्र के इस परियोजना में प्रभावित किसानों को विशेष उचित पैकेज दिलाया जाए एवं अधिकारियों को भी निर्देश दिए हैं कि 15 दिवस में जिन ग्रामीणों का नाम सूची में नहीं जुड़ा है और वे पात्र हे तो उनको तत्काल प्रभाव से जुड़े साथ ही इन सभी का मकान हो या जानवरों के रहने का स्थान हो बगीचा हो जो भी चीज प्रभावित हो रही है उन सभी चीजों को प्रशासनिक अधिकारी सूची में जोड़ें।
इस दौरान रिटायर्ड ज्वाइंट कलेक्टर श्री डीपी द्विवेदी, बिजावर एसडीएम श्री राकेश शुक्ला मुख्य कार्यपालन अधिकारी अखिलेश उपाध्याय महिला बाल विकास अधिकारी राजकुमार बागरी सहित प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।